◾ बजेडी़ गांव में डेढ़ वर्ष से पानी का इंतजार कर रहे लोग
◾ घरों के आगे पाइप खडे़ करने के बाद कोई सुधलेवा नहीं
◾ गांव के वासिदों में रोष, आंदोलन की चेतावनी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के गांवों में जल जीवन मिशन योजना से पानी न मिलने से ग्रामीण परेशान हैं। गांवों में लगाए गए आधे अधूरे पाइप योजना में बरती जा रही लापरवाही को उजागर कर रहे हैं। बजेडी़ गांव के वासिंदे डेढ़ वर्ष पूर्व गांव में बिछाई गई पाइप लाइन से इंतजार कर तक चुके हैं। ग्रामीणों ने जल्द योजना से आपूर्ति सुचारू न किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दे डाली है।
बेतालघाट के तमाम गांवों में लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। गांवो में केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी जल जीवन मिशन योजना के तहत बिछाई गई पाइप लाइन जख्मों को और हरा कर दे रही है। सुदूर बुधलाकोट गांव में पानी ना मिलने से ग्रामीण आक्रोशित हैं तो वहीं बजेडी़ गांव में डेढ़ वर्ष पूर्व बिछाई गई पाइप लाइन से लोग पानी आने का इंतजार कर रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार डेढ़ वर्ष पूर्व गांव में लाइन बिछा दी गई। कई घरों के आगे बगैर नल के पाइप खड़े कर दिए गए हैं। डेढ़ वर्ष से अब तक पानी की बूंद तक नहीं टपकी है जबकि योजना में लाखों रुपये खर्च किए जा रहे है। लोगों ने संबंधित विभाग पर गांव की उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाया है। स्थानीय लक्ष्मण सिंह, भूपेंद्र सिंह, अजय सिंह बिष्ट, श्याम सिंह, मोहन सिंह, मदन सिंह आदि ने तत्काल योजना से आपूर्ति सुचारू किए जाने की मांग उठाई है। दो टूक चेतावनी दी है कि उपेक्षा कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी यदि समय रहते पेयजल आपूर्ति सुचारु नहीं की गई तो फिर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।