◼️ दिनदहाड़े ही आबादी के समीप तक पहुंच गुर्रा रहा गुलदार
◼️ कई बकरियों को पूर्व में बना चुका निवाला
◼️ स्कूल जाने वाले नौनिहालों पर मंडरा रहा खतरा

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

सिरसा गांव में गुलदार संग दो शावकों के देखे जाने से ग्रामीण खौफजदा है। नौनिहालों को विद्यालय भेजने में भी स्वजन खतरा महसूस कर रहे हैं। ग्राम प्रधान ने गांव में पिंजरा लगा गुलदार की दहशत से निजात दिलाए जाने की पुरजोर मांग उठाई है। अंदेशा जताया है कि यदि समय रहते ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो बड़ी घटना सामने आ सकती है।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से सटे रामगढ़ ब्लॉक के सिरसा गांव में इन दिनों गुलदार की घुसपैठ तेज हो गई है। ग्रामीणों के अनुसार गुलदार के साथ दो शावक भी दिनदहाड़े ही आबादी की तरफ पहुंच जा रहे हैं। आए दिन गुलदार कई बकरियों को निवाला बना चुका है। जिससे पशुपालकों को लगातार नुकसान हो रहा है। अब गुलदार अपने दो शावकों के साथ दिनदहाड़े ही आबादी के करीब तक पहुंच जा रहा है जिससे कभी भी बड़ी घटना सामने आने की आशंका बनी हुई है। विद्यालय जाने वाले नौनिहालों पर भी खतरा मंडरा रहा है वहीं महिलाओं का जंगल से घास काटना भी दूभर हो चुका है। ग्राम प्रधान इंदु जीना ने वन विभाग से गांव में पिंजरा लगा गुलदार के आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग उठाई है। आरोप लगाया कि पूर्व में भी वन विभाग को सूचना दी गई है बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही। ग्राम प्रधान के अनुसार समय रहते यदि वन विभाग हरकत में नहीं आया तो कभी भी बड़ी घटना सामने आ सकती है।