🔳 आए दिन विद्युत कटौती व भारी भरकम बिलों से चढ़ा पारा
🔳 गडस्यारी में बंद घर के स्वामी को थमाया 48 हजार रुपये का बिल
🔳 उत्पीड़न का आरोप लगा सुनियाकोट के ग्रामीणों ने नारेबाजी कर जताया रोष
🔳 जल्द बिलों में सुधार न किए जाने पर हाईवे पर धरने का किया ऐलान
🔳 मनमानी कतई बर्दाश्त न करने की दी चेतावनी
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]

विद्युत विभाग के मनमाने बिल भेजे जाने से नाराज ग्रामीणों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से सटे सुनियाकोट गांव के ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया। आरोप लगाया की विभाग अवैध वसूली पर आमादा है। आए दिन आपूर्ति प्रभावित रहने व मनमाने बिल भेज उपभोक्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है। समीपवर्ती गडस्यारी गांव के बुजुर्ग को 48 हजार रुपये का बिल भेजने पर भी नाराजगी जताई। दो टूक चेतावनी दी है की यदि जल्द व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो हाईवे पर विभाग के खिलाफ धरना शुरु किया जाएगा‌ रविवार को सुनियाकोट के ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर गुबार निकाला। आरोप लगाया की विद्युत विभाग मनमानी पर आमादा है। आए दिन विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहती है। व्यवस्था में सुधार के उल्ट उपभोक्ताओं को हजारों रुपये का बिल भेजा जा रहा है। पूर्व ग्राम प्रधान राजेन्द्र सिंह ने कहा की शिकायत पर विभागीय अधिकारी मीटर खराब होने का हवाला दे रहे हैं। तर्क दिया की गांव के सभी उपभोक्ताओं के बिल बढ़ा-चढ़ाकर भेजे गए हैं तो क्या पूरे गांव में ही लोगो के मीटर खराब हो गए हैं। आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा की सुनियाकोट के साथ ही कई गांवों में बिलों में अनियमितता है। पड़ोसी गडस्यारी गांव में ही बुजुर्ग देवकीनंदन कांडपाल को 48 हजार रुपये का बिल भेजा गया है जबकि बुजुर्ग ने पिछले सारे विद्युत बिलों का भुगतान भी किया है। आरोप लगाया की विभाग गांव के लोगों का उत्पीड़न कर बिलों के जरिए अवैध वसूली पर आमादा हो चुका है। ग्रामीणों ने एक स्वर में चेतावनी दी की यदि जल्द विद्युत बिलों व आपूर्ति में सुधार नहीं किया गया तो हाईवे पर अनिश्चितकालीन धरना शुरु कर दिया जाएगा। इस दौरान नारायण सिंह, लाल सिंह, प्रताप सिंह, चंदन सिंह, किसन सिंह, गंगा देवी, मोहनी देवी, कमला देवी, प्रकाश राम, देवेंद्र, गोपाल सिंह, प्रेम सिंह, शिव सिंह, ललिता देवी, आशा देवी, खीमा देवी आदि मौजूद रहे।