◼️राज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त की अगुवाई में चला अभियान
◼️ जागरूक करने के साथ ही दिए गए विशेष दिशा निर्देश
◼️ जीएसटी चोरी व फर्जी फर्मो के खिलाफ शिकंजा कसने की तैयारी

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

राज्य कर विभाग की टीम ने बाजार क्षेत्र में विशेष अभियान चला जीएसटी स्टॉक का सत्यापन किया। व्यापारियों से रिटर्न भरते समय विशेष एहतियात बरतने का आह्वान किया गया साथ ही जीएसटी चोरी पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई। टीम के क्षेत्र में पहुंचने से व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा।
शनिवार को राज्य कर विभाग नैनीताल के सहायक आयुक्त अभिषेक हंयाकी की अगुवाई में टीम ने गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया। इस दौरान पांच से ज्यादा व्यवसायियों के जीएसटी के स्टाफ का सत्यापन किया गया। सहायक आयुक्त अभिषेक हंयाकी ने व्यापारियों को विभिन्न जानकारियां दी साथ ही रिटर्न भरते समय एहतियात बरतने की बात कही। सहायक आयुक्त के अनुसार मुक्तेश्वर, रामगढ़, भवाली, धानाचुली, भीमताल के बाद गरमपानी खैरना क्षेत्र में अभियान चला व्यापारियों को जागरूक करने के साथ ही जीएसटी के स्टॉक सत्यापन किया गया है। चेतावनी भी दी कि जीएसटी चोरी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। फर्जी तरीके से संस्थान संचालित करने वालों को भी बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान सहायक उपायुक्त एचएस धपवाल, कनिष्ठ सहायक विवेक जोशी आदि मौजूद रहे।