◾ पंचायतों के कार्यों के साथ दी जाएगी अहम जानकारियां
◾जेएनवी सभागार में जुटे रामगढ़ ब्लॉक के पंचायत प्रतिनिधि
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
पंचायत प्रतिनिधियों के दो दिवसीय प्रशिक्षण में पंचायत के कार्यों अधिकारियों व कर्तव्यों की जानकारी दी गई। विभागों से मिलने वाले बजट के इस्तेमाल की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में रामगढ़ ब्लॉक के तमाम पंचायत प्रतिनिधियों ने भागीदारी की।
जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट सुयालबाडी़ में सतत विकास के लक्ष्यों के स्थानीयकरण विषय पर पंचायत प्रतिनिधियों के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान सुयालबाडी़ हंसा सुयाल ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर किया।ग्राम प्रधान ने प्रशिक्षण का लाभ उठाने का आह्वान किया। इम्पार्ट संस्था की निदेशक प्रज्ञा मिश्रा ने बताया की दो दिवसीय प्रशिक्षण पंचायतों को मजबूत करने में अहम होगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिनिधियों को पंचायत के कार्यों, अधिकारों के साथ ही पंचायतो को मिलने वाले बजट के इस्तेमाल के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पूजा पाल मेहरा, मास्टर ट्रेनर कृष्ण कुमार, ग्राम प्रधान गंगरकोट माया नेगी, चंद्रतेज सिंह, रईश आदि मौजूद रहे।