◾हाईवे पर काकड़ीघाट क्षेत्र में किया जा रहा निर्माण
◾ मनर्सा ग्राम पंचायत के सूखे कूड़े को किया जाना है एकत्रित
◾ बाबा भक्तों ने आश्रम के ठिक सामने निर्माण पर जताई आपत्ति
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर काकड़ीघाट क्षेत्र में कोसी नदी के तट पर स्थित बाबा नीम करौली आश्रम के ठिक सामने टंचिग ग्राउंड निर्माण से बाबा भक्तों का पारा चढ़ गया है। आश्रम के सामने निर्माण पर आपत्ति जताई है। दो टूक चेतावनी दी है की यदि मनमानी की गई तो फिर आंदोलन की रणनीति तैयार कर दी जाएगी।
काकड़ीघाट क्षेत्र में बाबा नीम करौली आश्रम के ठिक सामने टंचिग ग्राउंड तैयार किए जाने से बाबा भक्तों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। आरोप लगाया है की बाबा नीम करौली आश्रम व सोमवारी महाराज की तपोस्थली के सामने गंदगी एकत्रित किया जाना ठिक नहीं है। देश विदेश से श्रद्धालु आश्रम पहुंचते हैं। गंदगी एकत्रित होने से गलत संदेश जाएगा। दो टूक कहा की आश्रम के सामने ट़चिंग ग्राउंड कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विरेन्द्र सिंह बिष्ट, गजेंद्र सिंह, कमल तिवारी, संजय सिंह, दयाल सिंह आदि ने टंचिग ग्राउंड निर्माण पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है।