◾चौकी पुलिस खैरना व आपातकालीन 108 सेवा के कर्मचारियों ने चलाया रेस्क्यू अभियान
◾अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर भोर्या बैंड क्षेत्र की घटना
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर भोर्या बैंड क्षेत्र में ट्रक का हेल्पर कोसी नदी की ओर जा गिरा। चौकी पुलिस खैरना व आपातकालीन 108 सेवा के कर्मियों ने रेस्क्यू चला बमुश्किल घायल को हाईवे तक पहुंचाया। सीएचसी गरमपानी में प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है।
बाजपुर मुंडिया थाना बाजपुर निवासी मोहम्मद आसिम ट्रक यूके 04 सीए 8073 से बाजपुर स्थित सरकारी गोदाम से सरकारी देसी शराब लेकर अल्मोड़ा की ओर रवाना हुआ। हेल्पर अफजाल भी साथ था। दोनों अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर भोर्या बैंड के समीप पहुंचे ही थे कि अफजाल शौच के लिए कोसी नदी की और उतरने लगा कि तभी असंतुलित होकर वह सौ मीटर नीचे नदी क्षेत्र की ओर पलटता चला गया। हेल्पर को गिरते देख चालक मोहम्मद आसिफ ने हो-हल्ला मचाया। चौकी पुलिस को भी सूचना दी गई। चौकी प्रभारी दिलीप कुमार, राजेंद्र सती व आपातकालीन 108 सेवा के कृपाल सिंह बिष्ट, टीकम सिंह, अजय कुमार ने नदी में पहुंच घायल को बमुश्किल खड़ी चट्टान पार कर हाईवे तक पहुंचाया। सीएचसी गरमपानी में घायल का प्राथमिक उपचार किया गया जहां से गंभीर हालत में उसे बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है।