🔳चालक ने कूदकर बामुश्किल कूदकर बचाई जिंदगी
🔳तेज रफ्तार वाहन को बचाने के प्रयास में हुआ हादसा
🔳वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने यातायात व्यवस्था भी चरमराई
🔳खैरना पुलिस की टीम ने बामुश्किल सुचारु कराया यातायात
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर रामगाढ़ पुल पर ट्रक असंतुलित होकर पुल से टकरा गया। ट्रक का आगे का हिस्सा हाइवे से बाहर की ओर लटक गया। चालक ने बामुश्किल कूदकर जान बचाई। गनीमत रही की वाहन नदी की ओर नहीं पलटा और बडा़ हादसा टल गया। वाहन के पुल पर दुर्घटनाग्रस्त होने से आवाजाही भी प्रभावित हुई। पुलिस ने यातायात सुचारु करवाया।
देवेंद्रपुरी, मोदीनगर, दिल्ली निवासी राहुल त्यागी बीते रोज नोएडा से ट्रक यूपी 14 एफटी 5996 में सोलर लाइटें लेकर अल्मोड़ा की ओर रवाना हुआ। रविवार तड़के तकरीबन साढ़े तीन बजे के आसपास राहुल हाइवे पर रामगाढ़ क्षेत्र में पहुंचा ही था की एकाएक विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार वाहन को बचाने के प्रयास में वह ट्रक पर संतुलन खो बैठा। नतीजतन ट्रक असंतुलित होकर रामगाढ़ पुल की रैलिंग से जा टकराया। रैलिंग तोड़ता हुए वाहन का आगे की हिस्सा पुल से बाहर की ओर लटक गया। वाहन चालक राहुल ने पुल की रैलिंग के सहारे अटके वाहन से कूदकर बामुश्किल जान बचाई। दुर्घटना की आवाज सुन आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे। पूर्व ग्राम प्रधान लक्ष्मण सिंह मेहरा ने दुर्घटना में बाल बाल बचे वाहन चालक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। गनीमत रही की वाहन नदी की ओर पलटने से बाल बाल बच गया और बड़ी घटना टल गई। ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से हाईवे पर यातायात व्यवस्था भी चरमरा गई। खैरना चौकी पुलिस की टीम ने बामुश्किल यातायात सुचारु करवाया।