🔳प्री मानसून की दस्तक के बावजूद नाली व कलमठ चौक
🔳हल्की सी बारिश में ही बाजार हो जा रहा तलैया में तब्दील
🔳घरों व दुकानों में घुस जा रहा मलबा व बारिश का पानी
🔳कई बार व्यवस्था में सुधार की मांग उठने के बावजूद नहीं ली जा रही सुध
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

प्री मानसून की दस्तक के बावजूद अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में बरसाती पानी के निकासी को बनी नाली की सफाई न होने से स्थानीय लोग चिंतित हैं। कई बार नाली व कलमठो की सफाई की मांग उठाई जा चुकी है बावजूद एनएच विभाग सुध नहीं ले रहा। हल्की सी बारिश में स्थानीय लोगों के घरों व दुकानों में पानी घुस जा रहा है।
हाइवे पर स्थित गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में अव्यवस्थाएं हावी हो चुकी है। बाजार क्षेत्र के दोनों ओर बारिश के पानी की निकासी को लाखों रुपये के बजट से बनाई गई नाली एनएच विभाग के अफसरों की अनदेखी का शिकार हो चुकी है। बाजार के दोनों ओर बनी नाली जगह जगह बंद है जिस कारण हल्की सी बारिश में ही लोगों के घरों व दुकानों में पानी घुस जा रहा है। बीते चार वर्ष पूर्व मूसलाधार बारिश में भी मलबा व पानी दुकानों व घरों की ओर रुख कर गया। क्षेत्रवासियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा बावजूद एनएच विभाग ने सुध नहीं ली। आज भी हालात जस के तस बने हुए हैं। मानसून की दस्तक के बावजूद अफसर कुंभकरणीय नींद में है। क्षेत्रीय जन विकास संघर्ष समिति के शिवराज सिंह बिष्ट, महेंद्र सिंह बिष्ट, महिपाल सिंह, हीरा सिंह, फिरोज अहमद, विक्रम सिंह आदि ने नाली व कलमठ की सफाई करवाए जाने की मांग उठाई है‌। अंदेशा जताया है की यदि जल्द व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई तो बरसात में हालात विकट होंगे।