◾ खूणी तोक के समीप पहाड़ी से मलबा गिरने से खडी़ हुई समस्या
◾ग्रामीणों ने विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
तमाम गांवों को जोड़ने वाले रातीघाट – बुधलाकोट मोटर मार्ग पर बीते तीन दिनों से आवाजाही ठप है। गांवों के वासिदों को आवाजाही में तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है बावजूद सुध नहीं ली जा रही। ग्रामीणों ने मोटर मार्ग पर आवाजाही सुचारू किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।
अल्मोडा- हल्द्वानी हाईवे से तमाम को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण रातीघाट – बुधलाकोट मोटर मार्ग पर खूणी तोक के समीप बीते तीन पूर्व पहाड़ी से मलबा गिरने से यातायात ठप है। मोटर मार्ग से बुधलाकोट, बारगल, कफूल्टा, गरजोली समेत तमाम गांवों के वासिंदे, स्कूली बच्चे आवाजाही करते हैं। कास्तकार भी इसी मोटर मार्ग से उपज को हाईवे तक पहुंचाते हैं पर मोटर मार्ग के बंद होने से लोगों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है की संबंधित विभाग के अधिकारियों को मोटर मार्ग के बाधित होने की सूचना दिए जाने के बावजूद सुध नहीं ली जा रही। आवाजाही बाधित होने से परेशानियां बढ़ती ही जा रही है। स्थानीय नरेश बिष्ट, लक्ष्मण सिंह मेहरा, भीम सिंह, तारा सिंह आदि ने मोटर मार्ग से मलबा हटा आवाजाही सुचारू किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है। चेतावनी दी है की यदि उपेक्षा की गई तो फिर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।