बाजार क्षेत्र में बरसाती नाली की सफाई ना होने से बिगड़ रही स्थिति
बाजार तलैया में तब्दील
दुकानों व घरों में घुस रहा पानी

अंकित सुयाल की रिपोर्ट
बरसात शुरू होने के साथ ही मुसीबतें भी बढ़ने लगी हैं। अल्मोड़ा हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुयालबाडी़ बाजार क्षेत्र में बरसाती पानी की निकासी ना होने से पानी दुकानों में घुस जा रहा है जिससे लोग परेशान हैं लोगों ने जल्द बरसाती नाली की सफाई ना कराए जाने पर आंदोलन का ऐलान किया है ।
बरसात पूर्व व्यवस्थाओं के दावे सुयालबाडी़ बाजार में खोखले साबित हो रहे हैं। बारिश होने के साथ ही व्यवस्थाएं धड़ाम हो गई हैं। व्यापारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बरसाती पानी की निकासी ना होने से लोग परेशान हैं। कई बार आवाज उठाई जा चुकी है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। बारिश होने के साथ ही पानी व मलवा बाजार क्षेत्र में स्थित दुकानों तथा घरो में घुस जा रहा है वहीं बाजार क्षेत्र में जगह-जगह तालाब जैसी स्थिति है। लोग पैसे खर्च कर जेसीबी मशीन से नाली खुलवाने का काम कर रहे हैं लोगों ने एनएच विभाग पर क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप भी लगाया है। कहा है कि बरसात बरसात से पूर्व संबंधित विभाग कतई गंभीर नहीं है। जिसका खामियाजा क्षेत्र के लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
शंकर जोशी, भाष्कर जोशी, कैलाश जोशी, पूरन सिंह, प्रयाग दत्त,पवन रौतेला, विजय सुयाल, नीरज जोशी, सुयाल,मदन मोहन सुयाल आदि ने व्यवस्था में सुधार की मांग उठाई।