🔳भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप उठाई मांग
🔳पर्यटन सर्किट तैयार होने पर ग्रामीण क्षेत्रो में भी रोजगार की जताई उम्मीद
🔳हाइवे पर बढ़ता यातायात का दबाव भी होगा कम
🔳तमाम मंदिरों के दर्शन कर आसानी कैंची धाम पहुंच सकेंगे पर्यटन
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित सुप्रसिद्ध कैंची धाम में लगातार श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या से जाम एक बड़ी समस्या बन चुकी है। ऐसे में पर्यटकों को राहत दिलाने को रामनगर से बेतालघाट होते हुए कैंची धाम तक पर्यटन सर्किट बनाने की मांग उठी है। किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दलिप बोहरा ने मुख्यमंत्री को ने पर्यटक सर्किट बनाने को कवायद शुरु करवाए जाने की मांग उठाई है। मुख्यमंत्री को बताया की नए पर्यटन सर्किट से ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को रोजगार भी उपलब्ध होगा साथ ही हाइवे का विकल्प भी तैयार हो सकेगा।
बीते रविवार को कैंची धाम पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दलिप सिंह बोहरा ने ज्ञापन सौंप रामनगर से बेतालघाट होते हुए कैंची धाम तक पर्यटक सर्किट बनाने की मांग उठाई। सीएम को बताया की हाइवे पर स्थित कैंची धाम में लगातार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है। वाहनों का दबाव बढ़ने से हाइवे पर जाम भी बड़ी समस्या बनती जा रही है ऐसे में कैंची धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। दलिप सिंह बोहरा ने रामनगर बेतालघाट होते हुए कैंची धाम तक के अमेल देवी, नकूवा बुबू, कौश्लेश्वर महादेव मंदिर को जोड़ते हुए पर्यटन सर्किट बनाने पर जोर दिया। बताया की नया पर्यटन सर्किट तैयार होने से हाइवे पर भी वाहनों का दबाव कम हो सकेगा साथ ही पर्यटकों व श्रद्धालुओं को राहत मिल सकेगी। सीएम ने भी सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
Local contractor is not properly complete the job.. And bad quality work.. Very poor job all local thekedaar here…