◾ वन विभाग तथा रेस्क्यू सेंटर रानीबाग की टीम में किया मौका मुआयना
◾ लगातार गुलदार के हमलावर होने से क्षेत्रवासी खौफजदा
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट )))
बेतालघाट ब्लॉक के गांवो में गुलदार के ग्रामीणों पर हमलावर होने के बाद अब वन विभाग अर्लट मोड पर आ गया है। सोनगांव तथा रोपा गांव में पिंजरा लगाने की तैयारी तेज हो गई है बकायदा वन विभाग की टीम ने रोपा गांव पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। वन क्षेत्राधिकारी सोनल पनेरु के अनुसार ग्रामीणों से भी सतर्क रहने का आह्वान किया गया है।
बीते दिनों बेतालघाट ब्लॉक के सोनगांव में ग्रामीण पर हमला करने के बाद बीते सोमवार को ब्लॉक मुख्यालय के समीपवर्ती चापड़ गांव की महिला पर गुलदार ने रोपा क्षेत्र के समीप घास काटते वक्त हमला कर दिया था। बुरी तरह घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर ले जाना पड़ा। गुलदार की धमक बढ़ने से क्षेत्र में ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। महिलाओं का जंगल जाना तथा नौनिहालों को स्कूल भेजने में भी परिजन डरने लगे हैं। क्षेत्रवासियों की मांग पर अब वन विभाग भी अर्लट मोड पर आ गया है। मंगलवार को वन क्षेत्राधिकारी सोनल पनेरु की नेतृत्व में वन विभाग तथा रानीबाग रेस्क्यू सेंटर के कर्मचारियों की टीम ने रोपा गांव पहुंचकर मौका मुआयना किया। ग्रामीणों से जानकारी जुटाई तथा एहतियात बरतने को कहा। वन क्षेत्राधिकारी के अनुसार रोपा तथा सोनगांव में पिंजरा लगाने का कार्य तेज कर दिया गया है।