◼️ रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे के मलबे से महत्वपूर्ण मार्ग बदहाल
◼️ विभागीय अनदेखी से गांवों को ठप हो सकती है आवाजाही
◼️ क्षेत्रवासियों ने उठाई मोटर मार्ग को दुरुस्त करने की मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर स्थित भुजान बाजार से बेतालघाट तथा ताडी़खेत ब्लॉक के तमाम गांवों को जोड़ने वाले मोटर मार्ग के अस्तित्व पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। कुंजगढ़ पुल के समीप रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे से गीरे मलबे से मोटर मार्ग बदहाल हालत में पहुंच चुका है। मलबे से पटे होने के कारण मार्ग संकरा होने के चलते दुर्घटना का खतरा भी कई गुना बढ़ चुका है। मोटर मार्ग के ध्वस्त होने का खतरा भी बढ़ता ही जा रहा है।
स्टेट हाईवे पर स्थित भुजान बाजार क्षेत्र से बेतालघाट ब्लॉक के हल्सों, थापली, धारी,कौरण, वर्धो, रतौड़ा, नैनीचैक, तिवारीगांव, बेतालघाट तथा ताडी़खेत ब्लॉक के टूनाकोट, मंडलकोट, बगवान, तिपौला, बलियाली, चापड़, हिडा़म, बिल्लेख आदि तमाम गांवों को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण मोटर मार्ग बदहाली का दंश झेल रहा है। कोसी नदी पर बनी कुंजगढ़ पुल के समीप रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे से मलबा आने के कारण महत्वपूर्ण मोटर मार्ग संकरा हो चुका है। मोटर मार्ग के बदहाल होने से दुर्घटना का खतरा भी बढ़ता ही जा रहा है रात के वक्त जोखिम कई गुना बढ़ जा रहा है। मलबे से मोटर मार्ग के ध्वस्त होने की भी आशंका है। जिससे कभी भी तमाम गांवों का संपर्क स्टेट हाईवे से कट सकता है। स्थानीय सुनील मेहरा, अनुराग बिष्ट, वीरेंद्र सिंह, आनंद सिंह नेगी, बिशन सिंह जंतवाल, कुलदीप सिंह, गजेंद्र नेगी आदि ने मार्ग को दुरुस्त करने को तत्काल ठोस उपाय किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।