= व्यवस्था ना होने से जगह-जगह क्षेत्र में लगा है गंदगी का अंबार
= लगातार उठ रही मांग पर नहीं हो रही सुनवाई
= अव्यवस्थाओं से परेशान हैं क्षेत्र के लोग
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गरमपानी खैरना बाजार में अव्यवस्थाएं हावी हैं। क्षेत्र में टचिंग ग्राउंड व्यवस्था ना होने से जगह-जगह गंदगी का अंबार है पर टचिंग ग्राउंड के लिए भूमि की व्यवस्था नहीं हो सकी है जिस कारण लोग दिक्कतों का सामना करने को मजबूर है।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर करीब दो किमी क्षेत्र में स्थित गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है। तमाम समस्याओं के बीच टचिंग ग्राउंड बड़ा मुद्दा है।गंदगी निस्तारण की व्यवस्था ना होने से बाजार क्षेत्र में जगह-जगह गंदगी का अंबार है। गंदगी से उठ रही दुर्गंध से क्षेत्र के लोग परेशान हैं कई बार क्षेत्र के आसपास टचिंग ग्राउंड बनाए जाने की पुरजोर मांग उठती है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। मजबूरी में लोग नदी या फिर आसपास ही गंदगी डालते हैं जिससे गंदगी का अंबार लग जाता है कई बार शासन प्रशासन को टचिंग ग्राउंड की व्यवस्था बनाए जाने को पत्राचार किया जा चुका है पर टचिंग ग्राउंड अस्तित्व पर ही नहीं आ पा रहा। अब विधानसभा चुनाव एक बार फिर नजदीक है ऐसे में टचिंग ग्राउंड फिर बड़ा मुद्दा बन कर उभर सकता है।