◾जाम में फंसे सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन
◾ यात्रियों को उठानी पड़ी परेशानी
◾ पुलिस ने बामुश्किल सुचारू कराया यातायात
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर कैंची धाम क्षेत्र में जाम से घंटों रफ्तार थमी रही। पुलिस ने बामुश्किल यातायात सुचारु कराया। जाम लगने से हाईवे पर वाहनों की कतार लगी रही। जाम खुलने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली।
हाईवे पर कैंची धाम क्षेत्र में साईं मंदिर के समीप एनएच विभाग का सुरक्षात्मक कार्य किया जा रहा है। रविवार सुबह हाईवे पर यातायात का दबाव भी बढ़ गया। देखते ही देखते जाम की स्थिति पैदा हो गई। दोनों ओर छोटे बडे़ वाहनों की कतार लग गई। पहाड़ से तराई तथा तराई से पहाड़ जा रहे यात्री वाहन जहां तहां फंस गए। यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पडा़। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने यातायात सुचारू कराया। दिन भर जाम की स्थिति रही। अव्यवस्था से कैंची धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को भी परेशानी उठानी पड़ी। कई वाहन चालक हाइवे पर वाहन गलत दिशा में पार्क कर इधर-उधर हो गए जिससे जाम की स्थिति बिगड़ते चली गई। दिन भर रुक रुक कर जाम लगता रहा । स्थानीय लोगों ने व्यवस्था में सुधार की मांग उठाई है ।