◼️पूर्व प्रधान छडा़ खैरना ने एसडीएम को भेजा पत्र
◼️ डंपिंग जोन न मिल पाने से मिट्टी का नही हो रहा निस्तारण
◼️खेतो में मिट्टी डाले जाने से बाजार से खतरा भी टलेगा
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बाजार क्षेत्र में निर्माणाधीन पार्किंग स्थल से निकाली गई मिट्टी को क्षेत्रवासियों ने खेतो में डलवाए जाने की मांग उठाई है। उपजिलाधिकारी कोश्या कुटोली को पत्र भेज मामले में ठोस कदम उठाए जाने की मांग की ताकि मलबे के ढेर से बाजार पर मंडरा रहे खतरे को भी टाला जा सका।
बाजार क्षेत्र में निर्माणाधीन पार्किंग क्षेत्र से निकाली गई मिट्टी डंपिंग ग्रांउड चिह्नित न हो पाने से ज्यों की त्यों पडी़ है। कई टन मिट्टी के ढेर से बाजार क्षेत्र पर भी खतरा मंडरा रहा है। बारिश में मिट्टी के लोगो के घर तथा दुकानों में घुसने का अंदेशा बना हुआ है। मिट्टी के निस्तारण को अब छडा़ खैरना ग्राम पंचायत के पूर्व ग्राम प्रधान पूरन लाल साह ने एसडीएम कोश्या कुटोली राहुल शाह को पत्र भेजा है। पत्र के माध्यम से बताया.है की बीते वर्ष अक्टूबर में शिप्रा नदी ने क्षेत्र में भारी तबाही मचाई। कई आवासीय भवन ध्वस्त हो गए साथ ही नदी किनारे स्थित कृर्षि भुमि भी तबाह हो गई। कहा है की यदि निर्माणाधीन पार्किंग स्थल की मिट्टी को क्षेत्र के लोगो की कृर्षि भुमि में डाल दी जाए तो बाजार पर मंडरा रहा खतरा भी टाला जा सकेंगा साथ ही स्थानीय लोगो के खेत दोबारा अस्तित्व में आ सकेंगे। पूरन लाल साह ने एसडीएम से मामले को गंभीरता से लिऐ जाने की मांग की है।