= वाहन स्वामी ने पंप कर्मियों पर लगाए लापरवाही का आरोप
= तीखी झड़प के बाद कुछ देर में शांत हुआ मामला
(((ब्यूरो चीफ विरेन्द्र बिष्ट/फिरोज अहमद/सुनील मेहरा की रिपोर्ट)))
खैरना स्थित पेट्रोल पंप पर वाहन स्वामी व पंप कर्मी में तीखी बहस हो गई। वाहन स्वामी ने आरोप लगाया कि उसके ट्रक में पेट्रोल भर दिया गया जबकि पंप कर्मियों ने कहा कि ट्रक चालक ने खुद ही तेल भरा। तीखी नोकझोंक के बाद बमुश्किल मामला शांत हुआ।
मामला शुक्रवार का है। स्थानीय वाहन स्वामी हरीश सिंह नेगी ने ट्रक में तेल भराने को वाहन चालक को खैरना पेट्रोल पंप में भेजा ।वाहन तेल भरकर बेतालघाट रवाना हुआ पर रास्ते में वाहन में तकनीकी खराबी आ गई। वाहन चालक ने टैंक में देखा तो पेट्रोल भरा पाया। सूचना मालिक को दी। वाहन स्वामी हरीश नेगी पेट्रोल पंप पहुंचे। आरोप लगाया कि डीजल के वाहन में पेट्रोल भर दिया गया जिससे उनके वाहन में तकनीकी खराबी आ गई है। करीब पांच हजार रुपये से अधिक का पेट्रोल भरा गया है इस बीच पंप कर्मी व वाहन स्वामी में तीखी तकरार हो गई। आसपास के लोग भी इकट्ठा होने लगे। काफी देर तू तू मैं मैं के बाद बमुश्किल मामला शांत हुआ। हरीश नेगी ने आरोप लगाया कि पंप कर्मियों की लापरवाही से उन्हें नुकसान उठाना पड़ा है। जिसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की जाएगी वहीं पंप कर्मियों ने कहा कि वाहन चालक ने खुद ही तेल भरा है गलती ट्रक चालक की है। बहरहाल काफी देर तीखी तकरार के बाद मामला शांत हुआ।