पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देने वाले दावे खोखले
लोगों को जान जोखिम में डालकर करनी पढ़ रही आवाजाही
(((अंकित सुयाल की रिपोर्ट)))
सरकार पर्यटन रोजगार से लोगों को लाभ पहुंचाने के लाख दावे करें पर धरातल में दावे खोखले साबित हो रहे हैं। पर्यटन स्थलों पर पहुंचने वाले मार्ग ही खस्ता हालत में है ऐसे में पर्यटक भी आवाजाही में कतराने लगे है।
अल्मोडा़ भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग से ढोकाने वाटरफॉल तक पहुंचने के लिए छीमी – ढोकाने – नथुआखान मोटर मार्ग का इस्तेमाल किया जाता है पर मोटर मार्ग बदहाली का दंश झेल रहा है। जिस कारण लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जगह-जगह गड्ढे दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। टूरिस्ट स्पॉट माने जाने वाला ढोकानें वाटरफॉल तक पहुंचने के लिए यह एकमात्र मोटर मार्ग है। इसी से पर्यटक वाटरफॉल तक पहुंचते हैं पर मोटर मार्ग की खस्ताहालत से अब पर्यटक वाटरफॉल जाने में भी कतराने लगे है। मोटर मार्ग की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है। लोग कई बार मार्गो को दुरुस्त करने की मांग उठा चुके हैं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसे में प्रदेश में पर्यटन व्यवसाय कैसे गति पकड़ेगा यह बड़ा सवाल है।