◾सिंचाई पंप योजना को दुरुस्त करने की उठ चुकी कई बार मांग
◾ दो वर्षों से गांवों में ठप है सिंचाई व्यवस्था, किसान परेशान
◾जल्द व्यवस्था दुरुस्त न होने पर आंदोलन की चेतावनी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के दो सौ से ज्यादा कास्तकारो के खेतों तक पानी पहुंचाने को बनाई गई सिंचाई योजना से आपूर्ति ठप होने से किसान परेशान हैं। जिलाधिकारी से सीएम पोर्टल तक गुहार लगाने के बावजूद कोई सुधलेवा नहीं है। जल्द व्यवस्था दुरुस्त न किए जाने पर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।
ब्लॉक के घंघरेठी तथा हल्दियानी गांव के तोक जतना के किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने को लाखों रुपये की लागत से कोसी नदी पर सिंचाई पंपिंग योजना का निर्माण किया गया। बीते दो वर्ष पूर्व आई आपदा में योजना के पंप हाउस को भारी नुकसान पहुंचा। तब से अब तक योजना से आपूर्ति ठप पड़ी है। किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीण कई बार योजना को दुरुस्त करने की मांग उठा चुके हैं। डीएम नैनीताल तथा सीएम पोर्टल तक में मामला दर्ज करा योजना को दुरुस्त करने की मांग उठाई जा चुकी है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। महज आश्वासनो का पुलिंदा थमा दिया जा रहा है। ग्राम प्रधान सरिता जोशी, गोविंद बल्लभ, कुंदन नेगी, मथुरा दत्त, पंकज जोशी, गोपाल दत्त आदि ने जल्द योजना को दुरुस्त कर किसानों को सिंचाई का पानी उपलब्ध कराने की मांग उठाई है। चेतावनी दी है की यदि अनदेखी की गई तो अब आंदोलन की रुपरेखा तैयार की जाएगी।