◾हरियाली सप्ताह के तहत रोपे औषधीय व फलदार पौधे
◾ रोपित पौधों की सुरक्षा व देखभाल का भी दिलाया संकल्प
◾ छह सौ विद्यार्थियों व शिक्षकों को वितरित की आंवला कैंडी
◾ प्रधानाचार्य की पहल को पंचायत प्रतिनिधियों व क्षेत्रवासियों ने सराहा
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
हरियाली सप्ताह के तहत राजकीय प्राथमिक विद्यालय डूंगरा के प्रधानाचार्य ने विशेष अभियान चलाकर 32 विद्यालयों में साढ़े तीन सौ पौधे रोपित किए। विद्यालयो के शिक्षकों, अभिभावकों व विद्यार्थियों को रोपित पौधों की देखभाल व सुरक्षा का संकल्प भी दिलाया। अभियान के तहत छह सौ विद्यार्थियों व शिक्षकों को पौष्टिक आहार के रुप में आंवला कैंडी भी वितरित की गई।
यूं तो इन दिनों जगह जगह पौधरोपण अभियान के तहत पौधरोपण किया जा रहा है पर अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से सटे ताड़ीखेत ब्लॉक के डूंगरा गांव में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. राघवेन्द्र साह ने अनूठी पहल की शुरुआत की है। प्रधानाचार्य ने हरियाली सप्ताह के तहत जनता, पजीना, नौगांव, ओखिना, बेड़गांव, सड़का, बजीना, कनार, चिलियानौला, मंगडोली, ईडा़, जाख, सुनियाकोट, वलनी, जाला, ईनाड़, गडस्यारी, डोल, सूरी, मटीला समेत विभिन्न गांवों में स्थित 32 विद्यालयों में साढ़े तीन सौ से ज्यादा औषधीय व फलदार पौधे रोपित किए। अभियान में विद्यालयों के शिक्षकों ने भी बढ़-चढ़कर भागीदारी की। डूंगरा विद्यालय में तैयार की गई आंवला कैंडी भी छह सौ नौनिहालों व शिक्षकों का वितरित की गई। प्रधानाचार्य डा. राघवेन्द्र साह के अनुसार धरा को हरा भरा बनाने को अभियान आगे भी जारी रहेगा। बताया की डूंगरा स्थित विद्यालय परिसर में अधिकाधिक मात्रा में आंवला होने से आंवला कैंडी़ तैयार की जा रही है जो बेहद गुणकारी है। प्रधानाचार्य ने अभियान के तहत रोपें गए तेजपत्ता, तिमूर, ऐलोबैरा, पिपरमेंट, रोजमेरी, लेमनग्रास, रीठा, हरड़ आदि के पौधों की देखभाल किए जाने को विद्यालयो के शिक्षकों व विद्यार्थियों को संकल्प भी दिलाया। प्रधानाचार्य के पौधरोपण अभियान की कुमाऊंनी लेखक देवकी नंदन कांडपाल समेत पंचायत प्रतिनिधियों ने सराहना की है।