◾ प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत होंगे विकास कार्य
◾ सुविधाओं से लैस होंगे गांव, चाक चौबंद होगी व्यवस्था
◾ बीडीओ बोले – लागातार की जाएगी मॉनिटरिंग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के चार गांवों के दिन सुधरने के उम्मीद जग गई है। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत गांवों में तमाम विकास कार्य किए जाएंगे। सुविधाएं उपलब्ध होने से गांव के वासिंदे भी लाभान्वित होंगे। बीडीओ बेतालघाट के अनुसार कार्ययोजना के अनुरूप गांवों में कार्य शुरु करवाए जाएंगे।
बेतालघाट ब्लॉक के सिल्टोना, घोड़ियां हल्सों, तल्ला गांव व मझेडा़ गांव अब नए स्वरूप में नजर आएंगे। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत गांव विशेष सुविधाओं से लैस किए जाएंगे। गांवों में स्ट्रीट लाइट, पेयजल आपूर्ति, सिंचाई व्यवस्था, सीसी मार्ग निर्माण आदि के कार्य किए जाएंगे। आंगनबाड़ी केंद्र ने होने पर बकायदा नए आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण होगा। गांवों से उपलब्ध कार्ययोजना के अनुरूप तमाम अन्य कार्य भी धरातल में उतारे जाएंगे। विकास कार्य होने तथा सुविधाएं बढ़ने से गांवों के वासिंदे भी लाभान्वित हो सकेंगे। बीडीओ बेतालघाट महेश चंद्र गंगवार के अनुसार ब्लॉक के चार गांवों का प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में चयन हुआ है। तीन गांवों में कार्यों के लिए बकायदा बजट भी उपलब्ध हो चुका है। गांवों में होने वाले कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग भी की जाएगी। गांवों के पीएम आदर्श ग्राम योजना में चयनित होने पर क्षेत्रवासियों ने भी खुशी जताई है।