🔳 प्रमुखता से मामला उठने के बाद हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग
🔳 सुविधा न मिलने से दूर दराज रुख करने को मजबूर थे मरीज
🔳 हाइटेक डेंटल चेयर होने के बावजूद नहीं मिल रहा था लाभ
🔳 सप्ताह में दो दिन गरमपानी व एक दिन सुयालबाड़ी में उपलब्ध रहेंगे दंत चिकित्सक
🔳 गरमपानी की सरकारी एंबुलेंस में चालक की तैनाती को भी सीएमओ गंभीर
[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]]]

तीखी नजर समाचार पोर्टल की मुहिम आखिरकार रंग लाई। कोसी घाटी के बाशिंदों के लिए भी राहत भरी खबर है। सीएचसी गरमपानी व सुयालबाड़ी में अब दंत चिकित्सक के उपलब्ध होने से क्षेत्रवासियों को लाभ मिल सकेगा। मुख्य चिकित्साधिकारी अधिकारी डा. हरीश पंत के अनुसार जनहित को ध्यान में रख रामगढ़ में तैनात दंत चिकित्सक सप्ताह में दो दिन गरमपानी व एक दिन सुयालबाड़ी में उपलब्ध रहेंगे। सीएमओ के अनुसार गरमपानी की सरकारी एंबुलेंस में भी चालक की व्यवस्था को प्रयास किए जा रहे हैं।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे तथा बेतालघाट, रामगढ़, ताड़ीखेत व हवालबाग ब्लॉक के मध्य में स्थित सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र गरमपानी व सुयालबाड़ी पर सैकड़ों गांवों के हजारों लोग निर्भर है। दोनों अस्पतालों में दंत चिकित्सक का पद रिक्त पड़े होने से अस्पताल में उपलब्ध हाइटेक डेंटल चेयर का लाभ गांव के बाशिंदों को नहीं मिल पा रहा था। लोगों की समस्या को ध्यान में रख बीते दिनों तीखी नजर समाचार पोर्टल ने प्रमुखता से समाचार प्रकाशित कर स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का ध्यान खींचा। साथ ही गरमपानी अस्पताल में उपलब्ध सरकारी एंबुलेंस में चालक उपलब्ध न होने का मामला भी जोरशोर से उठाया। जनहित से जुड़े मुद्दे के जोर-शोर से उठने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। दोनों ही महत्वपूर्ण अस्पतालों में अब गांवों से पहुंचने वाले लोगों को दंत चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. हरीश पंत के अनुसार सप्ताह में तीन दिन दोनों अस्पतालों में दंत चिकित्सक को उपलब्ध रहने की व्यवस्था बनाई गई है। सीएचसी गरमपानी में सप्ताह में दो दिन जबकि सुयालबाड़ी अस्पताल में एक दिन दंत चिकित्सक की सेवा मिल सकेगी। सीएमओ ने जल्द गरमपानी अस्पताल में सरकारी एंबुलेंस के लिए चालक उपलब्ध कराए जाने का दावा भी किया है।