🔳कार्यदाई कंपनी के कर्मचारियों को दिए विभिन्न दिशा निर्देश
🔳अनियमितता कतई बर्दाश्त न करने की चेतावनी
🔳भुजान – बेतालघाट मोटर मार्ग पर गतिमान है सुरक्षित यातायात को क्रश बैरियर निर्माण का कार्य
🔳 तीखी नजर समाचार पोर्टल ने समाचार प्रकाशित कर खींचा अफसरों का ध्यान
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय समेत तमाम गांवों को जोड़ने वाले बेतालघाट – भुजान मोटर मार्ग पर करोड़ों रुपये की लागत से लगाए जा रहे क्रश बैरियरों को स्थापित करने के कार्य में सवाल उठने के बाद लोनिवि के अफसर हरकत में आ गए। अधिशासी अभियंता ने कार्यों का औचक निरीक्षण कर कार्यों का जायजा लिया। कार्यदाई संस्था के कर्मचारियों को गुणवत्तायुक्त कार्य करने के निर्देश दिए। बीते दिनों तीखी नजर समाचार पोर्टल ने समाचार प्रकाशित कर अधिकारियों का ध्यान खींचा था।
सुरक्षित यातायात को बेतालघाट – भुजान मोटर मार्ग पर करीब पांच करोड़ रुपये की लागत से क्रश बैरियर निर्माण का कार्य गतिमान है। निर्माण कार्यों में सवाल उठने पर मंगलवार को लोनिवि के अधिशासी अभियंता संजय पांडे व अपर सहायक अभियंता मनमोहन सिंह ने क्रश बैरियर निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर कार्यदाई कंपनी के कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए। विभागीय टीम ने हल्सों, थापली, धारी, खैरनी आदि क्षेत्रों में कार्यों का जायजा लिया। अफसरों ने निर्माण में इस्तेमाल की जा रही सामग्री की भी जांच की। सुरक्षित यातायात को किए जा रहे कार्यों में कतई गुणवत्ताविहीन कार्य न करने के निर्देश दिए। साफ कहा की अनियमितता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विभागीय अधिकारियों ने शहीद बलवंत सिंह मेहरा भुजान – बर्धो मोटर मार्ग पर रतौडा क्षेत्र में कोसी नदी पर बने सेतू का भी निरीक्षण किया।