🔳 बारिश के बाद उफनाई शिप्रा नदी ने तहस नहस कर डाला था मार्ग
🔳 सड़क का करीब दो सौ मीटर हिस्सा बहा ले गई थी नदी
🔳 अस्थाई मार्ग से आवाजाही शुरु होने पर गांवों के बाशिंदों ने ली राहत की सांस
🔳 सहायक अभियंता की कार्यप्रणाली की खूब सराहना
[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से तमाम गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण रातीघाट – जाख – बुधलाकोट मोटर मार्ग का दो सौ मीटर हिस्सा बह जाने से सप्ताहभर से बंद पड़ी सड़क को लोनिवि के सहायक अभियंता ने बारह घंटे तक नदी क्षेत्र में रहकर खुद की निगरानी में दोबारा सड़क तैयार कर आवाजाही के लिए खुलवा दिया। मोटर मार्ग को अस्थाई रुप से खोल दिए जाने से गांवो के बाशिंदों ने राहत की सांस ली है। स्थानीय तारा सिंह के अनुसार ऐसे अधिकारी यदि विभागों में हो तो समस्याओं का समाधान समय रहते हो सकेगा। तीखी नजर समाचार पोर्टल ने भी बीते अंक में मामले को प्रमुखता से उठाया था।
हाइवे से आसपास के जाख, बुधलाकोट, चौरसा, घूना, कफूल्टा, बारगल, गरजोली समेत आसपास के सैकड़ों लोग रातीघाट – जाख – बुधलाकोट मोटर मार्ग से आवाजाही करते हैं। किसान इसी रोड से सब्जियां व दुग्ध उत्पादक दूध को हाइवे तक पहुंचाते हैं। बीते दिनों तीन दिन तक हुई लगातार बारिश से उफान में आई शिप्रा नदी ने मोटर मार्ग को भारी नुकसान पहुंचाया। रातीघाट क्षेत्र में सड़क का करीब दो सौ मीटर हिस्सा उफनाई नदी की भेंट चढ़ गया तथा रोड रोखड़ में तब्दील हो गई। सड़क के ध्वस्त हो जाने व बड़े बड़े बोल्डर बहकर आने से आवाजाही ठप हो गई। सप्ताह भर से आवाजाही प्रभावित होने से गांवो में जनजीवन प्रभावित हो गया। तीखी नजर समाचार पोर्टल ने भी बीते बुधवार को मामला प्रमुखता से उठाया। हरकत में आए विभाग ने नदी का बहाव कम होने पर सड़क खोलने की कवायद शुरु की। लोनिवि के सहायक अभियंता प्रकाश चंद्र उप्रेती ने जेसीबी मशीन नदी में उतरवाई। खुद भी नदी में डट गए। विशालकाय बोल्डर तोड़े गए। बारह घंटे तक नदी क्षेत्र में रहकर मशीन चालक को दिशा निर्देश देने में जुटे सहायक अभियंता को आखिरकार बारह घंटे बाद सफलता मिल सकी। लगभग साढ़े नौ बजे रात नदी में बह चुकी सड़क को दोबारा तैयार करवा लिया गया। मध्य रात्रि गांवों में सप्ताहभर से फंसे एक दर्जन से भी अधिक वाहन हाइवे पर पहुंच पाए। सहायक अभियंता की कार्यप्रणाली की स्थानीय लोगों ने प्रशंसा की। स्थानीय तारा सिंह बिष्ट, पूरन सिंह बिष्ट, जीवन सिंह, संजय सिंह, एनके आर्या, नीरज सिंह, डीके सती, चंद्रशेखर बुधलाकोटी आदि ने आवाजाही सुचारु करवाए जाने पर विभागीय अधिकारी का आभार व्यक्त किया। सहायक अभियंता प्रकाश चंद्र उप्रेती के अनुसार फिलहाल अस्थाई रुप से मोटर मार्ग तैयार किया गया है। सुरक्षात्मक कार्यों व दोबारा रोड तैयार करने को प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा।