◾बाढ़ सुरक्षा कार्य के उलट रिवर ड्रेनिंग की तैयारी से नाराजगी
◾ क्षेत्र के लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ का आरोप, विरोध का ऐलान
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित गरमपानी खैरना क्षेत्र में बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य के लंबित होने के बावजूद रिवर ड्रेनिंग की सुगबुगाहट से लोगों का पारा चढ़ने लगा है। क्षेत्रवासियों ने मुनाफे के फेर में लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ किए जाने का आरोप लगाया है । चेतावनी दी है कि यदि मनमानी कर रिवर ड्रेनिंग का कार्य किया गया तो आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।
गरमपानी खैरना बाजार के ठिक पीछे बहने वाली उत्तरवाहिनी शिप्रा नदी पर करोड़ों रुपयों की लागत से स्वीकृत बाढ़ सुरक्षा कार्यो के लंबित पड़े होने व इसी बीच नदी क्षेत्र में रिवर ड्रेनिंग कार्य की तैयारी से लोगों का पारा चढ़ने लगा है। दो वर्ष पूर्व क्षेत्र में भारी तबाही के बाद अब बामुश्किल छह करोड़ रुपये से बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य स्वीकृत हुए तो ठीक समय पर अड़ंगा लगने से सुरक्षात्मक कार्य अधर में लटक गए हैं। बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यों के उलट अब नदी क्षेत्र में एक बार फिर रिवर ड्रेनिंग की तैयारी की जा रही है जिससे लोगों में गहरी नाराजगी है। आरोप लगाया है कि महज मुनाफे के पेड़ में रिवर ड्रेनिंग की जा रही है। गरमपानी क्षेत्र को छोड़ खैरना क्षेत्र में रिवर ड्रेनिंग कराया जाना समझ से परे है। साफ कहा कि नदी का उफान ऊपर से नीचे की ओर है ना कि नीचे से ऊपर की ओर। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह बिष्ट व नगर अध्यक्ष मनीष तिवारी ने रिवर ड्रेनिंग कार्य का पुरजोर विरोध का ऐलान किया है साफ कहा है कि पहले बाढ सुरक्षात्मक कार्य कराए जाएं उसके बाद ही नदी में अन्य कार्य करवाए जाने चाहिए।