◼️ कई जगह माइलस्टोन कर दिए गए हैं ध्वस्त
◼️ आवाजाही करने वाले लोगों को नहीं चल पाता सही जगह व किलोमीटर का पता
◼️ सरकारी संपत्ति से छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ उठी कार्रवाई की मांग

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

मोटर मार्गो पर लगे दूरी बताने वाले माइलस्टोन अराजक तत्व के निशाने पर आ गए हैं। अराजक तत्व माइलस्टोन में छेड़छाड़ कर अर्थ का अनर्थ कर रहे है। किलोमीटर संख्या में भी बदलाव कर दिया जा रहा है जिससे आवाजाही करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने माइलस्टोन पर छेड़छाड़ करने वालो के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है।
सड़क किनारे किलोमीटर बताने के लिए विभागों ने माइलस्टोन स्थापित किए हैं पर अब माइलस्टोन अराजक तत्वों के निशाने पर हैं। अराजक तत्व माइलस्टोन में तोड़फोड़ करने के साथ ही नाम व किलोमीटर में छेड़छाड़ कर अर्थ का अनर्थ कर रहे हैं कई बार पर्यटक ग्रामीण मोटर मार्गो से मुख्य मार्गो तक आवाजाही करते है पर माइलस्टोन में छेड़छाड़ किए जाने से पर्यटकों को किलोमीटर का सही अंदाजा नहीं मिल पाता जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं कई जगह माइलस्टोन में क्षेत्रों के नाम के साथ छेड़छाड़ कर अर्थ का अनर्थ कर दिया गया है कई जगह माइलस्टोन क्षतिग्रस्त भी कर दिए गए हैं। रातीघाट – बेतालघाट, नौडा़ – सिल्टोना, भुजान – बेतालघाट समेत तमाम मोटर मार्ग पर लगे माइलस्टोन अराजक तत्वों के निशाने पर हैं। ग्रामीणों ने माइलस्टोन को नुकसान पहुंचाने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है।