◾बादरकोट व तल्लाकोट गांव में पानी को हाहाकार
◾ पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीणों ने लगाया जल संस्थान पर उपेक्षा का आरोप
◾जल्द आपूर्ति सुचारु न होने पर आंदोलन की चेतावनी
◾खैरना क्षेत्र में भी कई परिवार पेयजल संकट से परेशान

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

ग्रामीणों के लगातार आवाज उठाने के बावजूद गांवों में पेयजल आपूर्ति दुरुस्त नहीं हो पा रही जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बेतालघाट ब्लॉक के तल्लाकोट व बादरकोट गांव में हालात और विकट है। विद्यालय के छोटे छोटे नौनिहाल तक सिर पर पानी ढोकर हलक तर करने को मजबूर हो चुके हैं। वहीं खैरना क्षेत्र में भी कई परिवार बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं।
बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों में पेयजल संकट सिर चढ़कर बोल रहा है। ब्लॉक के तल्लाकोट व बादरकोट गांव में बीते सप्ताह भर से भी अधिक समय से पेयजल आपूर्ति ठप है। मजबूरी में गांव के लोग दूर-दराज स्थित प्राकृतिक जल स्रोतों से पानी ढोने को मजबूर हैं वहीं गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय के छोटे-छोटे नौनिहाल भी सिर पर पानी ढोकर विद्यालय तक पहुंचा रहे हैं तब जाकर नौनिहाल हलक तर कर रहे हैं। ग्राम प्रधान पूजा पिनारी, लाभांशु सिंह, दिनेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, मोहन सिंह, बचे सिंह आदि ने आरोप लगाया है कि कई बार पेयजल व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई जा चुकी है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। विभागीय अधिकारी अनदेखी पर आमादा है जिसका खामियाजा गांव के लोगों व नौनिहालों को भुगतना पड़ रहा है दो टूक चेतावनी दी है कि यदि जल्द पेयजल आपूर्ति दुरुस्त नहीं की गई तो फिर गांव के लोगों को साथ लेकर सड़क पर उतर आंदोलन शुरू किया जाएगा। इधर खैरना बाजार क्षेत्र में भी पेयजल संकट से लोग परेशान हैं। व्यापारी नेता हंसा दत्त नैनवाल ने पेयजल व्यवस्था में सुधार की मांग उठाई है।