◾ घटिया डामरीकरण के बाद अब सड़क से सटी पहाडी़ पर खदान
◾ भविष्य में बढ़ सकता है भूस्खलन का खतरा
◾धारी – उल्गौर – रुपसिंह धूरा मोटर मार्ग का मामला

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

तमाम गांवों को जोड़ने वाले मोटर मार्ग पर घटीया डामरीकरण के बाद अब सड़क से सटी पहाड़ियां खोद मानवजनित आपदा की तैयारी की जा रही है। पहाड़ी का सीना छलनी कर निकाले जा रहे पत्थरों से सड़क की सुरक्षा दीवार निर्माण किया जा रहा है। सवाल उठ रहा है की दीवार निर्माण की आड़ में पहाड़ी से खतरा क्यों बढ़ाया जा रहा है। कुछ समय बाद भूस्खलन होने से फिर सरकारी धनराशि खर्च कर सुरक्षात्मक कार्य करवाए जाएंगे जो सरकारी बजट की बर्बादी होगी।
धारी -रूपसिंह धूरा – उल्गौर मोटर मार्ग पर मनमानी जोरों पर है। अभी घटिया डामरीकरण का मामला शांत भी नहीं हो सका था कि अब धड़ल्ले से पहाड़ियां का सीना चीरा जा रहा है। पहाडी़ से निकाले जा रहे पत्थरों का इस्तेमाल सड़क की सुरक्षा दीवार में किया जा रहा है जगह जगह पहाड़ी पर खदान किए जाने से भविष्य में भूस्खलन का खतरा भी बढ़ने का अंदेशा है। बावजूद विभागीय अधिकारी सुध नहीं ले रहे। आरोप है कि कई बार कहने के बावजूद धड़ल्ले से पहाड़ी खदान कर पत्थर निकाले जा रहे हैं। खदान होने से भूस्खलन का खतरा भी बढ़ने की आशंका है पर जिम्मेदार आंखें मूंदे बैठे हैं। मामले पर कार्रवाई की पुरजोर मांग उठी है।