◾वन विभाग के बडे़ बडे़ दावे हो गए फेल
◾थुआ के जंगल में सुबह से शाम तक धधकती रही आग

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

जंगल दावानल की चपेट आकार खाक होते जा रहे हैं बावजूद वन विभाग जंगलों को बचाने को ठोस कदम नहीं उठा रहा है। थुआ के जंगल में वनाग्नि ने वन संपदा खाक कर दी। देखते ही देखते आग ने जंगल के बड़े हिस्से को चपेट में ले लिया।
जंगलों में आग धधकने लगी है‌। वन विभाग के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। जंगलों में आग बुझाने के दावे धरे के धरे रह जा रहे हैं। रविवार को थुआ के जंगल में आग धधक उठी। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। आग ने जंगल के बड़े हिस्से को चपेट में ले लिया। देर शाम तक आग धधकती रही। आग बुझाने में नाकाम साबित हो रहे वन विभाग की कार्यप्रणाली पर लोगों ने गहरी नाराजगी जताई है। आरोप लगाया की जंगल बचाने को कागजों व कार्यक्रमों में बडे़ बडे़ दावे किए जाते हैं पर धरातल में दावे खोखले साबित हो रहे हैं।