◼️ बेतालघाट के ऊंचाकोट के तल्लागांव का मामला
◼️ किसान के भाई ने उठाई आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग
◼️ थानाध्यक्ष बोले – तहरीर मिलते ही होगी कार्रवाई
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के ऊंचाकोट गांव के तल्लागांव तोक में खेत की ओर जा रहे किसान को गांव के ही व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से बेरहमी से पीट डाला। गंभीर रूप से घायल किसान को सीएचसी बेतालघाट ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे नाजुक हालत में हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। घटना से गांव में हड़कंप मचा हुआ है। घायल किसान के भाई ने मामले में कठोर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है।
मामला बीते आठ अगस्त का है। आरोप है कि तल्ला गांव के काश्तकार कृपाल बोहरा शाम के वक्त खेत की ओर रवाना हुए। शुरू से ही रंजिश रखने वाले स्थानीय फकीर सिंह बोहरा ने कृपाल के साथ बहस शुरू कर दी। वाद विवाद के बीच आपा खोए फकीर सिंह घर से कुल्हाड़ी लेकर दोबारा मौके पर पहुंचा। कुल्हाड़ी के डंडे से कृपाल पर ताबड़तोड़ वार शुरू कर दिए। बेरहमी से पीटने के बाद फकीर सिंह मौके से गायब हो गया। चिल्लाने की आवाज सुन गांव के लोग व कृपाल के स्वजन मौके पर पहुंचे। निजी वाहन से उपचार के लिए उसे सीएचसी बेतालघाट ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उसे हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। कृपाल के भाई राम सिंह बोहरा के अनुसार फकीर सिंह पूर्व से ही उसके भाई से रंजिश रखता है। राम सिंह के अनुसार फिलहाल भाई को उपचार के लिए हल्द्वानी ले जाया गया है जल्द ही आरोपी के खिलाफ थाना बेतालघाट में तहरीर सौंपी जाएगी। इधर थानाध्यक्ष बेतालघाट के अनुसार तहरीर मिलने के बाद मामले में न्यायोचित कार्रवाई होगी। बताया कि फकीर सिंह ने भी पूर्व में कृपाल सिंह के खिलाफ गाली गलौज करने का शिकायती पत्र थाने में दिया है।