◾पात्रों ने दमदार अभिनय के दम पर लूटी वाहवाही
◾ पहली बार बालिकाओं ने मंच पर दिखाए कला के जौहर
◾भव्य आयोजन में सहयोग पर रामलीला कमेटी ने जताया क्षेत्रवासियों का आभार
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर गरमपानी मुख्य बाजार में रामलीला मंचन का भगवान श्रीराम के राजतिलक के साथ समापन हो गया। अभिनय कर रहे पात्रों ने लगातार दमदार प्रस्तुति के दम पर खूब वाहवाही लूटी। आखरी दिन रामलीला मंचन का लुफ्त उठाने दूरदराज के गांवो से भी खूब दर्शक उमडे़। पहली बार बालिकाओं ने भी विभिन्न पात्रों का अभिनय कर तालियां बटोरी।
गरमपानी की ऐतिहासिक रामलीला के आखरी दिन अहिरावण वध तथा रावण वध का शानदार मंचन किया गया। अहंकारी रावण के वध के बाद भगवान श्रीराम की अयोध्या वापसी तथा राजतिलक के मंचन से माहौल राममय हो उठा। समूचा रामलीला मैदान भगवान श्रीराम के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। कलाकारों के शानदार अभिनय का लुफ्त उठाने आसपास के गांवो से दर्शकों की भी खूब भीड़ उमडी़। सफल आयोजन में सहयोग पर रामलीला कमेटी ने क्षेत्रवासियों का आभार जताया।