◾12 करोड रुपये की लागत से तैयार की जानी है चार पुल
◾वन विभाग की आपत्ति के बाद थम गई थी प्रगति
◾संयुक्त सर्वे कर एनएच ने दोबारा तैयार की रिपोर्ट

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर प्रस्तावित चार पुलों के निर्माण की उम्मीद जग गई है। एनएच विभाग ने संयुक्त सर्वे कर दोबारा रिपोर्ट तैयार की है। उम्मीद है कि जल्द ही वन विभाग से अनापत्ति मिलने के बाद कार्य शुरू होगा। एनएच के सहायक अभियंता जीके पांडे के अनुसार 12 करोड रुपये की लागत से हाईवे पर चार सेतुओं का निर्माण किया जाना है।
दरअसल अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर वर्षों पुरानी पुल की जगह नए पुलों का निर्माण प्रस्तावित है। खूपी (गेठिया) में दो तथा दोपांखी व रामगाढ़ क्षेत्र में तैयार की जाने वाली पुल में लगभग 12 करोड़ रुपये खर्च किए जाने हैं। एनएच विभाग ने प्रारम्भिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर पुलो की बुनियाद में ठोस चट्टान की तलाश को ड्रिलिंग कर सैंपल भी जांच को प्रयोगशाला भेज दिए अभी कार्य गति पकड़ ही रहा था कि वन विभाग ने निर्माणाधीन स्थल पर वन विभाग की भूमि होने का हवाला दे आपत्ति लगा दी। आपत्ति लगने के बाद कार्य रोक दिया गया। अब एनएच विभाग ने एक बार फिर पुल निर्माण की प्रक्रिया तेज कर दी है। वन, प्रशासन तथा एनएच विभाग के अधिकारियों की संयुक्त सर्वे रिपोर्ट तैयार की जा चुकी है। एनएच के सहायक अभियंता जीके पांडे के अनुसार रिपोर्ट वन विभाग को भेजी जाएगी। उम्मीद है जल्द ही वन विभाग से अनापत्ति मिलने के बाद दोबारा कार्य शुरू होगा। नए सेतुओं के निर्माण के बाद काफी हद तक लोगों को आवाजाही में राहत मिल सकेगी।