🔳 स्वजनों ने बीइओ कार्यालय में ज्ञापन दे उठाई कार्रवाई की मांग
🔳 विद्यार्थी को लकड़ी के डंडे से पिटने का लगाया आरोप
🔳 प्रभारी बीइओ ने जांच कर नियमानुसार कार्रवाई का किया दावा
🔳 बेतालघाट ब्लॉक के दनखोरी गांव स्थित विद्यालय का मामला
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]
बेतालघाट ब्लॉक के दनखोरी गांव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में छात्र की पिटाई का मामला तूल पकड़ गया है। छात्र के स्वजन ने खंड शिक्षा अधिकारी को शिकायती पत्र भेज पिटाई करने वाले शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है। कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। खंड शिक्षा अधिकारी सत्येन्द्र बेरी के अनुसार मामले में जांच कर न्यायोचित कार्रवाई की जाएगी।
दनखोरी गांव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में दूसरी कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थी की शिक्षक ने बीते रोज पिटाई कर डाली। छात्र के रोते बिलखते घर पहुंचने पर जब स्वजनों ने उसके हाथ, पैर तथा सिर में चोट के निशान देखे तो स्वजन भी सख्ते में आ गए। ग्रामीणों साथ विद्यालय पहुंचकर मामले की जानकारी जुटाई तो शिक्षक ने माफि मांगी और भविष्य में पुनरावृत्ति न होने का भरोसा दिलाया। बुधवार को छात्र के स्वजन तरुण कोहली ने खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बेतालघाट में शिकायती पत्र देकर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई। आरोप लगाया की शिक्षक की पिटाई से छात्र में दहशत बनी हुई है। विद्यालय जाने में भी वह डर रहा है। तरुण ने शिक्षक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग उठाई। प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी सत्येन्द्र बेरी के अनुसार मामला संज्ञान में आ चुका है। मामले की जांच करवाई जाएगी। जांच के बाद ही नियमानुसार कार्रवाई होगी।