◾ एसडीएम बोले – जानकारी में ही नहीं है मामला
◾प्रशासन की कार्यप्रणाली से चर्चाओं का बाजार हुआ गर्म

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

कोसी घाटी में प्रशासन की छापेमारी में छह डंपर पकड़ लिए गए‌। वाहनों के पकड़े जाने से हड़कंप मच गया। पहले दिन पकड़े गए सभी वाहनों का एमबी एक्ट में चालान कर छोड़ दिया गया। तहसीलदार ने एमबी एक्ट में चालान की पुष्टि की पर उपजिलाधिकारी ने मामले की जानकारी न होने का हवाला दिया। वाहनों को पकड़ने व छोड़ें जाने का मामले से चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है।

तमाम गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण शहीद बलवंत सिंह मेहरा वर्धो – भुजान मोटर मार्ग पर तहसीलदार कोश्या कुटोली ने उपखनिज से लदे छह डंपरो को पकड़ लिया‌। डंपरों को खडा़ करा दिया गया। दूसरे दिन सभी डंपर छोड़ दिए गए। तहसीलदार मनीषा बिष्ट के अनुसार डंपरों का एमबी एक्ट में चालान किया गया। जबकि उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा ने मामले की जानकारी ही न होने की बात कही‌। उपखनिज से लदे डंपरों को पकड़ने तथा एक रात खडे़ रखने के बाद छोड़ दिए जाने से पूरे क्षेत्र में अलग अलग चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है।