◾सामग्री मिलने पर विद्यार्थियों के चहेरे दमके
◾ शिक्षकों ने 65 विद्यार्थियों को बांटी सामग्री
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कैंची धाम ट्रस्ट ने विद्यालय में अध्ययनरत नौनिहालो को शिक्षण सामग्री वितरित करनी शुरु कर दी है। प्राथमिक विद्यालय खैरना, मझेडा़ तथा ताड़ीखेत ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय वरनी के करीब 65 विद्यार्थियों को सामग्री वितरित की गई। सामग्री मिलने पर नौनिहालों के चेहरे भी चमक गए।
शनिवार को कैंची धाम ट्रस्ट ने बेतालघाट ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय खैरना, मझेडा़ तथा ताड़ीखेत ब्लॉक के वलनी विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए शिक्षकों को शिक्षण सामग्री सौंपी। शिक्षकों ने खैरना स्थित विद्यालय में वलनी तथा मझेडा़ के लगभग 65 नौनिहालों को कॉपियां, कलर, पेंसिल बॉक्स, चिट, कवर,नेम चिट, पैन आदि वितरित की। शिक्षण सामग्री मिलने पर अभिभावकों ने कैंची ट्रस्ट का आभार जताया। इस दौरान दीपा पांडे, हेमा तिवारी, रश्मि साह, दीपक पांडे, मदन सिंह आदि मौजूद रहे।