= लोगों ने उठाई पुरजोर मांग
= ताडी़खेत, रामगढ़, हवलबाग ब्लॉक के लोग होंगे लाभान्वित

(((पंकज भट्ट की रिपोर्ट)))

18 से 45 तथा 45 आयु वर्ग से ऊपर के लिए सीएचसी सुयालबाडी़ में टीकाकरण सेंटर बनाए जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। लोगों ने कहा कि यदि सीएचसी में टीकाकरण सेंटर बनाया जाएगा तो क्षेत्र का बड़ा हिस्सा लाभान्वित होगा।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी के अंतर्गत अभिनव विद्यालय बेतालघाट तथा आपुण बाजार खैरना में टीकाकरण शिविर लगाया गया है।अब सीएचसी सुयालबाड़ी में भी टीकाकरण सेंटर बनाए जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। लोगों का कहना है कि दूरदराज के लोगों को खैरना जाना पड़ रहा है। यदि सुयालबाडी़ में ही सेंटर बना टीकाकरण किया जाएगा तो काफी हद तक लोगों को लाभ मिलेगा। रामगढ़ ब्लॉक के साथ ही हवालबाग तथा ताडी़खेत ब्लॉक के वाशिंदे सीएचसी पर निर्भर है ऐसे में टीकाकरण सेंटर बनाए जाने पर तमाम ब्लॉकों के हजारों लोग लाभान्वित होंगे। लोगों ने जल्द टीकाकरण सेंटर के रूप में सुयालबाड़ी में टीकाकरण सेंटर शुरू कराए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।