◾ सीएचसी में अल्ट्रासाउंड सुविधा को तरस रहे लोग
◾ बाजार क्षेत्र में पार्किंग व अन्य सुविधाओं का अकाल
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर तमाम गांवों के मध्य में स्थित सुयालबाडी़ क्षेत्र में सुविधाओं का अकाल पड़ चुका है। बावजूद कोई सुध लेवा नहीं है। स्थानीय लोगों का आरोप है की कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है बावजूद जिम्मेदार आंखें मूंदे बैठे हैं।
हाईवे पर रामगढ़, ताड़ीखेत, हवालबाग ब्लॉक के तमाम गांवों के मध्य में स्थित सुयालबाडी़ क्षेत्र को आज भी सुविधाओं का इंतजार है। तमाम गांवों के लोग सीएचसी में स्वास्थ्य सुविधा के लिए पहुंचते हैं पर अल्ट्रासाउंड जैसी महत्वपूर्ण सुविधा न होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। गर्भवती महिलाओं को भी दूरदराज रुख करना पड़ता है। बाजार क्षेत्र के हालात भी ठिक नहीं है। पार्किंग सुविधा न होने से वाहन चालक परेशान हैं। एक अदद सुलभ शौचालय तक की व्यवस्था नहीं है। जिससे यात्रियों व गांवों से बाजार पहुंचने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। गंदगी निस्तारण को भी ठोस व्यवस्था नहीं है। व्यापारी नेता मदन सुयाल, ग्राम प्रधान हंसा सुयाल, कुबेर सिंह जीना ने आरोप लगाया है की कई बार अस्पताल में अल्ट्रासाउंड तथा बाजार क्षेत्र में सुविधाओं की मांग उठाई जा चुकी है पर कोई सुध लेवा नही है। चेतावनी दी है की यदि जल्द व्यवस्थाएं चाक-चौबंद नहीं की गई तो फिर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।