= आसपास के सैकड़ों भक्तों ने ग्रहण किया भंडारे का प्रसाद
= काकड़ीघाट स्थित कोसी नदी के तट पर बने बाबा नीम करौली आश्रम में धार्मिक कार्यक्रमों से माहौल भक्तिमय
= भजन मंडली में शानदार भजनों की प्रस्तुति दे बांधा समा
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर काकडीघाट क्षेत्र में कोसी नदी के तट पर स्थित बाबा नीम करौली आश्रम में विशाल भंडारे के साथ धार्मिक कार्यक्रमों का परायण हो गया। बाबा भक्त सुबह से ही व्यवस्था बनाने में जुटे रहे। हवन, महाआरती के बाद भंडारा लगा। आसपास के गांवों के सैकड़ों भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
काकडी़घाट स्थित बाबा नीम करौली आश्रम में बीते सोमवार से शुरू हुए धार्मिक अनुष्ठान का भंडारे के साथ परायण हुआ। मंगलवार सुबह धर्माचार्यों ने यजमान से धार्मिक अनुष्ठान पूरे कराएं। सुंदरकांड पाठ हुआ। हवन यज्ञ व वह महाआरती के बाद भंडारा लगा। भजन मंडली ने शानदार भजनों की प्रस्तुति दे माहौल राममय कर दिया । बाबा नीम करौली के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो उठा। आसपास के सुयालबाड़ी, मोना, क्वारब, गरमपानी, खैरना, नौगांव, मंडोली, खुडोली, गडस्यारी के साथ ही हल्द्वानी, नैनीताल, अल्मोडा़, रानीखेत से भी सैकड़ों बाबा भक्त मंदिर पहुंचे। देर शाम तक भंडारा चलता रहा। इस दौरान मंदिर के मुख्य पुजारी आनंद सिंह, अमित पाठक, बसंत, बाबू राम, जोगिंदर सिंह, महावीर सिंह, वेद प्रकाश, अनिल शुक्ला, अमित सिंह, प्रेम नागपाल, मदन मोहन सुयाल आदि बाबा भक्त व्यवस्था बनाने में जुटे रहे।