◾ धूमधाम से मनाया गया जीआइसी मंडलकोट का वार्षिकोत्सव
◾ विधायक डा. प्रमोद नैनवाल ने फर्नीचर निर्माण के लिए कि ढाई लाख रुपये देने की घोषणा
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
भुजान – रिची बिल्लेख मोटर मार्ग पर स्थित जीआइसी मंडलकोट का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि विधायक रानीखेत डा. प्रमोद नैनवाल ने विद्यालय में फर्नीचर निर्माण को ढाई लाख रुपये देने की घोषणा की। विद्यालय प्रबंधन ने अतिथियों का स्वागत किया।
रविवार को विद्यालय परिसर में बने इंद्रधनुषी मंच पर जीआइसी की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि विधायक डा. प्रमोद नैनवाल ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर किया। विधायक ने विद्यालय में फर्नीचर निर्माण को ढाई लाख रुपये देने की घोषणा की। विद्यालय में बेहतर शैक्षणिक माहौल की सराहना की। छात्र छात्राओं ने कुंमाऊनी, गढ़वाली, राजस्थानी लोक नृत्य से समा बांधा। कार्यक्रम का संचालन वर्षा मेहरा तथा दीप त्रिपाठी ने संयुक्त रुप से किया। विद्यालय के मेधावियों को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान राजकिय शिक्षक संघ ताड़ीखेत के ब्लाक अध्यक्ष शिवराज सिंह बिष्ट, जिपं सदस्य सुरेन्द्र फर्त्याल, पीटीए अध्यक्ष पान सिंह बिष्ट, प्रधानाचार्य ललित सिंह अधिकारी, जीवन अधिकारी, देवेंद्र सिंह, दिनेश पंत, दीपक बिष्ट,एलडी जोशी, केसी जोशी, विनय पांडे, नरेंद्र कोहली, शशि शर्मा, राम सिंह रावत, कविता शर्मा, मंजू उपाध्याय, मोहन लटवाल आदि मौजूद रहे।