◾ बेतालघाट में तीन दिवसीय खेल महाकुंभ का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ समापन
◾ विजेता खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

ब्लाक मुख्यालय बेतालघाट स्थित मिनी स्टेडियम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ खेल महाकुंभ का समापन हो गया। विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। 1500 व 800 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में ज्योति जोशी ने जीत का परचम फहराया। 5000 मीटर दौड़ में दीपचंद सबसे तेज दौड़े।
मिनी स्टेडियम बेतालघाट में तीन दिवसीय ब्लाक स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के नौनिहालों ने खूब दमखम दिखाया। 1500 व 800 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में ज्योति जोशी ने पहला स्थान प्राप्त किया जबकि 400 मीटर और 100 मीटर में मनीषा हाल्सी विजेता बनी। नीलम उप्रेती दूसरे पायदान पर रही। 200 मीटर में नीलम उप्रेती ने बाजी मारी। 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रेम सिंह पहले व पंकज कुमार दूसरे स्थान पर रहे। 100 व 800 मीटर दौड़ में सचिन बोहरा ने जीत दर्ज की। 5000 मीटर दौड़ में दीपचंद्र सबसे तेज दौड़े जबकि 3000 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में ललिता जोशी विजेता बनी। लंबी कूद में धर्मेंद्र सिंह पहले व हर्ष प्रकाश ने दूसरा स्थान हासिल किया। गोला फेंक में वीरेंद्र कुमार विजेता बने। विजेताओं को मेडल व प्रमाण पत्र तथा नगद धनराशि देकर सम्मानित किया गया। संचालन राजकुमार भंडारी व विपिन चंद्र रैखाड़ी ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दिलीप सिंह नेगी, ब्लॉक खेल समन्वयक गिरीश चंद्र देवराडी़, डीएस बिष्ट, प्रताप बोहरा, त्रिलोक नाथ, दुष्यंत नेगी, तारा पनेरु, अमित पाठक, आशीष नेगी, मोहन लाल आदि मौजूद रहे।

3 thought on “<em>5000 मीटर में दीप ने लगाई सबसे तेज दौड़</em>”

Comments are closed.