🔳 उत्तराखंड जलवायु अनुकूल बारानी कृषि परियोजना के तहत होंगे कार्य
🔳 कृषि व उद्यान के क्षेत्र में गांव के लिए अगले पांच वर्ष होंगे अहम
🔳 किसानों से जुटाई गई अहम जानकारियां
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]
रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे से सटे गांवों में उत्तराखंड जलवायु अनुकूल बारानी कृषि परियोजना के तहत सर्वे कार्य शुरु कर दिया गया है। योजना के सर्वेयरों की टीम ने गांवों में पहुंचकर विभिन्न जानकारियां जुटा योजना के तहत अगले 5 वर्ष तक गांव में कृषि व उद्यान से संबंधित कार्य किए जाएंगे।
मंगलवार को देहरादून स्थित जलागम के निदेशालय के निर्देश पर विभागीय टीम के सदस्यों ने स्टेट हाईवे से सटे बोहरा गांव व छाती गांव पहुंचकर विभिन्न जानकारियां जुटाई। ग्रामीणों से कृषि व उत्पादन से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर फिडबैक लिया। प्रत्येक परिवार ने विभागीय टीम को जानकारी दी। सामाजिक सुगमकर्ता माधवी मेहरा की अगुवाई में पहुंची टीम ने बताया की उत्तराखंड जलवायु अनुकूल बारानी कृषि परियोजना के तहत अगले पांच वर्ष तक गांवों में विभिन्न योजनाओं के तहत कार्य किए जाएंगे। किसानों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाएगा ताकी तकनीकी विधी से खेतीबाड़ी कर किसानों की आय में वृद्धि हो सके। बताया की योजना के तहत होने वाले कार्यों में स्थानीय लोगों की भागीदारी तय की जाएगी। इस दौरान ग्राम प्रधान सुनीता देवी, दया रौतेला, पुष्पा मेहरा, प्रकाश चंद्र, मदन राम, कुंदन सिंह, उमा देवी, आशा देवी, नीमा, माधवी, निर्मला, पान सिंह, मदन सिंह आदि मौजूद रहे।