◾ बेतालघाट ब्लॉक के छह विद्यालय के विद्यार्थियों ने किया प्रतिभाग
◾ शिविर में दी गई नेतृत्व क्षमता की जानकारी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
जीआइसी खैरना में स्काउट संस्था के तत्वावधान में टोली नायक एंव द्वितीय सोपान शिविर लगा। शिविर में शामिल बेतालघाट के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों को विभिन्न जानकारियां दी गई। दूसरा शिविर बेतालघाट में प्रस्तावित किया गया है।
जीआईसी खैरना में भारत स्काउट एवं गाइड नैनीताल के तहत लगे शिविर का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य एमसी बजाज ने किया। शिविर में नेतृत्व विकास के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। शिविर में बेतालघाट ब्लॉक के छह विद्यालय के विद्यार्थियों ने भागीदारी की। ब्लाक स्काउट सचिव दीपा पांडे ने कहा की शिविर के माध्यम से स्काउट्स को महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई गई है। प्रत्येक विद्यालय में सक्रियता बढ़ाने को शिक्षकों के बेसिक कोर्स व विद्यालयों में सोपान शिविर में सहभागिता बढ़ाने पर भी चर्चा हुई। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य एमसी बजाज, मुकेश मिश्रा व मनीष पंत का स्कार्फ अलंकरण कर स्वागत किया गया। शिविर में विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य व स्काउट गाइड्स ने हिस्सा लिया।