◾ रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर कालिका मोड़ क्षेत्र पहुंचा प्रशासनिक अमला
◾ नदी में बड़े-बड़े गड्ढों ने की अवैध खनन की पुष्टि
◾नायब तहसीलदार ने दिए राजस्व उपनिरीक्षक को निगरानी बढ़ाने के निर्देश

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर कालिका मोड़ क्षेत्र में खदान की सूचना पर रानीखेत तहसील प्रशासन की टीम ने छापेमारी अभियान चलाया। एकाएक चले अभियान से हड़कंप मच गया। खनन तस्कर मौके से फरार हो गए। टीम ने नदी में खोदे गए गड्ढो को बंद कराया। नायब तहसीलदार ने राजस्व उपनिरीक्षक को निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए है।

रानीखेत खैरना स्टेट हाइवे पर कालिका मोड़ क्षेत्र में खनन तस्करों की बढ़ती सक्रियता से प्रशासन हरकत में आ गया है। प्रशासन की टीम ने नायब तहसीलदार हेमंत सिंह मेहरा की अगुवाई में विशेष छापेमारी अभियान चलाया। टीम ने कालिका मोड़ क्षेत्र में कोसी नदी का निरीक्षण किया। प्रशासनिक टीम के छापेमारी अभियान की भनक लगते ही खनन तस्कर मौके से फरार हो गए। नदी क्षेत्र में किए गए बड़े बड़े गड्डे देख नायब तहसीलदार हैरत में पड़ गए। तत्काल गड्ढों को बंद कराया गया। राजस्व उपनिरीक्षक भुजान को क्षेत्र की निगरानी बढ़ाने तथा खनन में लिप्त तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए। साफ कहा की खनन में लिप्त तस्करों को बख्सा नहीं जाएगा। इस दौरान कुबेर मेहरा, पंकज फर्त्याल, राजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।