◾ कहीं खाई तो कहीं हवा में झूल रहे क्रश बैरियर
◾विभागीय अनदेखी आवाजाही करने वाले यात्रियों की जिंदगी पर भारी
◾पंचायत प्रतिनिधियों ने उठाई व्यवस्था में सुधार की मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

कुमाऊं के महत्वपूर्ण अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर सुरक्षित यातायात के मकसद से लाखों रुपये के बजट से लगाए गए क्रश बैरियर खुद की सुरक्षा को तरस गए हैं। भवाली से काकड़ीघाट के बीच करीब तीस किमी दायरे में जगह जगह सुरक्षा कार्य बद से बद्तर हालत में पहुंच चुके हैं। विभागीय अनदेखी यात्रियों की जिंदगी पर भारी पड़ रही है बावजूद सुध नहीं ली जा रही। पंचायत प्रतिनिधियों और व्यापारियों ने हाईवे पर व्यवस्थाओं में सुधार की मांग उठाई है।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर दुर्घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। जगह जगह खतरा मुंह उठाए खड़ा है। भवाली से कुछ कदम पहाड़ की ओर उतरने के साथ ही हाइवे की बदहाली सामने आने लगती है‌। निगलाट, कैंची, पाडली, रातीघाट, रामगाढ़, दो पांखी, भोर्या बैंड, लोहाली, नावली, जोरासी आदि तमाम क्षेत्रों में सुरक्षित यातायात को लगाए गए क्रश बैरियर खाई की ओर पलटे हुए है। कई जगह क्रश बैरियर हवा में झूल रहे हैं जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है‌। आवाजाही करने वाले यात्री जान हथेली पर सफर करने को मजबूर है‌। कई बार सुरक्षात्मक कार्यों को दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई जा चुकी है बावजूद पिछले दो वर्षों से सुरक्षात्मक कार्यों की सुध नहीं ली जा रही। ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश सचिव शेखर दानी, पूर्व बीडीसी दलिप सिंह नेगी, कुबेर सिंह जीना, तारा सिंह, मनीष तिवारी, देवेश त्रिपाठी, भास्कर त्रिपाठी, त्रिलोचन बुधलाकोटी आदि ने हाईवे पर सुरक्षाकार्य को तत्काल दुरुस्त किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है‌।