🔳बारात से शामिल होकर लौट रहे थे वापस
🔳गंभीर रुप से घायल को किया गया हायर सेंटर रेफर
🔳दूसरे घायल को प्राथमिक उपचार के बाद दी गई छुट्टी
🔳चापड़ -म्यू – मटेला मोटर मार्ग का मामला
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बारात से शामिल होकर लौट रहे बरातियों की स्कूटी असंतुलित होकर रपट गई। दुर्घटना में घायल दो लोगों को उपचार के लिए सीएचसी गरमपानी पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों का प्राथमिक उपचार किया। एक व्यक्ति को बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है।
शनिवार को समीपवर्ती मलौना गांव निवासी हीरा सिंह तथा जीवन सिंह म्यूं गांव से बारात में शामिल होकर वापस खैरना बाजार की ओर रवाना हुए। स्कूटी में सवार दोनों लोग चापड़ गांव के समीप पहुंचे ही थे की एकाएक स्कूटी असंतुलित होकर सड़क पर रपट गई। स्कूटी रपटने से हीरा सिंह व जीवन सिंह भी सड़क पर जा गिरे। दुर्घटना की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तथा निजी वाहन से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी पहुंचाया गया। जहां डा.अनिल गंगवार ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया। हीरा सिंह को अधिक चोट होने पर बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया जबकि जीवन सिंह को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। अस्पताल प्रबंधन ने घायलों के स्वजनों को भी घटना की सूचना भेज दी है।