🔳बेतालघाट ब्लॉक के गांवों में तेज हुआ जागरुकता अभियान
🔳वोटर्स हेल्पलाइन एप व फार्म छह, सात व आठ की दी गई जानकारी
🔳मतदान कर सहभागिता सुनिश्चित करने का किया गया आह्वान
🔳गांवो के अंतिम छोर तक पहुंची स्वीप की टीम
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के गांवों में मतदाता जागरुकता अभियान तेज हो गया है। गांव गांव लोगों को मतदान का महत्व बता अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की गई। स्वीप की टीम ने आगामी चुनावों में मतदान कर लोकतंत्र में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर लोकतंत्र को मजबूत करने का आह्वान किया। बकायदा लोगो को शपथ भी दिलाई गई।
मतदाता जागरुकता अभियान के तहत मतदाता प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से बेतालघाट ब्लॉक के जीतुवापीपल, ढोलगांव, खलाड़, बिनाकोट, डोमा, च्यूनी, घंघरेठी आदि गांवो में विशेष अभियान चलाया गया। मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई साथ ही लोकतंत्र में सहभागिता सुनिश्चित करने को संकल्प भी दिलाया गया। खंड शिक्षा अधिकारी तारा सिंह ने कहा कि वोटर लिस्ट में सभी अर्ह वोटरों का पंजीकरण सुनिश्चित किए जाने व मतदान के प्रति मतदाताओं खासतौर पर दिव्यांग, युवा व महिलाओं को जागरुक किया जाना है साथ ही मतदाताओं को जोड़ने के लिए भी प्रेरित कर उनसे फार्म भरवाए जा रहे है। स्वस्थ लोकतंत्र में मतदान का महत्व भी समझाया। कर्मचारियों से भी जागरुकता अभियान में भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। इस दौरान नवीन चंद्र रिखाकोटी, सुरेश जोशी, कमला नेगी, सुनीता देवी, कृष्णा गोस्वामी लाल सिंह, खष्टी बल्लभ, गोपाल सिंह, उमेश चन्द्र आदि मौजूद रहे।