◾ बार की आड़ में बोतलों में बिक रही शराब
◾ खुलेआम शराब बिक्री से विभाग की भूमिका पर सवाल
◾ बाजार क्षेत्र का माहौल बिगड़ने की भी आंशका
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर तहसील कोश्या कुटोली से चंद कदम दूर शराब बार में खुलेआम नियमों की बलि दी जा रही है। खुलेआम बोतलों में शराब बिक्री होने के बावजूद विभागीय अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं। खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जाने से क्षेत्र का माहौल बिगड़ने की भी आशंका है। ऐसे में अब गांवों में शराब तस्करी की भी चर्चा जोर पकड़ने लगी है।
बाजार क्षेत्र में खुलेआम बोतलों में शराब बिक्री होने से क्षेत्र का माहौल खराब होने की आशंका बढ़ती ही जा रही है। तहसील से कुछ दूरी पर स्थित शराब बार में खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जाने से तमाम गंभीर सवाल खड़े होने लगे हैं। शराब बिक्री होने के बावजूद कार्रवाई न होने से विभागीय कार्य शैली सवालों के घेरे में आ गई है। मनमानी करने वालों को चंद कदम दूर बैठे प्रशासन का भय खत्म हो चुका है। क्षेत्र में सरकारी शराब की दुकान होने के बावजूद बार में बिक रही शराब से सरकार को भी राजस्व का चूना लगाया जा रहा है बावजूद अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं। शराब बिक्री करने वाले मनमाने दामों पर शराब की बिक्री कर रहे हैं जिससे कभी भी क्षेत्र का माहौल खराब हो सकता है।