= परेशानी से जूझ रहे ग्रामीणों को मिलेगी राहत
= ब्लाक प्रमुख ने किया निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ

(((कुबेर सिंह जीना/राजू लटवाल/पंकज नेगी की रिपोर्ट)))

संवाद सहयोगी,रानीखेत : अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से सटे सुनियाकोट गांव के बाशिंदों को अब सड़क सुविधा का लाभ मिल सकेगा। आजादी के बाद गांव के करीब 60 परिवार सड़क सुविधा का लाभ ले सकेंगे। सड़क निर्माण शुरू होने से ग्रामीणों ने खुशी जताई है।
सुनियाकोट गांव में सड़क सुविधा ना होने से लोगों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। दो किमी दूरी नाप लोग काकडी़घाट बाजार पहुंचते। ऐसे में मरीजों को लाने ले जाने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता। आप करीब तीन लाख रुपये की लागत से गांव तक करीब दो किमी सड़क तैयार होगी। इसके लिए बकायदा ब्लाक प्रमुख हीरा रावत ने विधिवत पूजा अर्चना के बाद रिबन काट शुभारंभ भी कर दिया। निर्माण कार्य शुरू होने से अब गांव के लोगों की तमाम समस्याएं दूर हो सकेंगी। कनिष्ठ ब्लॉक पुष्कर नेगी, बीडीसी अभिषेक बिष्ट, विपिन कालाकोटी, पूरन सिंह, राजेंद्र सिंह, जीवन सिंह, हरक सिंह, देवेंद्र सिंह, मोहन राम, मोहन सिंह, बालम सिंह, जीवन सिंह, सुनील कुमार, प्रदीप, नारायण सिंह, उमेद सिंह, जीवन राम आदि लोगों ने सड़क निर्माण शुरू होने पर खुशी जताई है।