◼️ कबाड़ का कार्य करने वालो का पंजीकरण कराने की मांग
◼️ बाजार क्षेत्र की बढाए जाए निगरानी
◼️जल्द पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारियों से मिलेगा शिष्टमंडल
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाए सामने आने के बाद क्षेत्रवासी सख्ते में है। लोगो ने क्षेत्र में कबाड़ का कार्य करने वाले लोगो का सत्यापन तथा लाईसेंस बनाए जाने की मांग उठाई है। लोगो के अनुसार जल्द मामले को लेकर एसडीएम से वार्ता की जाऐगी।
बेतालघाट क्षेत्र में एक के बाद एक चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। पहले बेतालघाट – भुजान मोटर मार्ग पर सुरक्षा को लगे लोहे के गार्डर चुरा लिए गए फिर घंघरेठी क्षेत्र से निर्माणाधीन पुल की सामग्री चुरा ली गई हालांकि बेतालघाट पुलिस की टीम ने दोनो ही घटनाओं का खुलासा कर आरोपितो को सलाखो के पीछे भी भेज दिया। लगातार एक के बाद एक चोरी की वारदातों से स्थानीय लोग आक्रोशित है। क्षेत्रवासियों के अनुसार बाजार क्षेत्र में कबाड़ का कार्य करने वालो की बाड़ सी आ गई है। बगैर लाईसेंस व सत्यापन के धड़ल्ले से कबाड़ का कार्य किया जा रहा है। बीते दिनो लोहे.के गार्डर चोरी मामले में भी स्थानीय कबाडी़ की संलिप्तता सामने आई। लोगो ने सत्यापन के साथ ही लाईसेंस बनवाए जाने की पुरजोर मांग उठाई है। क्षेत्रवासियों के अनुसार जल्द ही मामले को लेकर पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारियों से वार्ता भी की जाऐगी।